रायपुर। कैबिनेट के फैसले के बाद 5वीं और 8वीं की केंद्रीकृत परीक्षा आयोजित करने की तैयारी शुरू हो गई है। मंगलवार को स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सभी जिलों के कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में आदेश भेजे गए हैं।
गौरतलब है कि वर्ष 2010-11 में 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा बंद कर दी गई थी। इसके तहत विद्यार्थियों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार दिया गया था, जिसमें किसी छात्र को फेल नहीं किया जाता था। हालांकि, इस नीति से विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने की बात सामने आई थी।
शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने और छात्रों की योग्यता का आकलन करने के उद्देश्य से अब फिर से केंद्रीकृत परीक्षा की शुरुआत की जा रही है। इस फैसले से स्कूलों और छात्रों में शैक्षणिक मानकों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।