कोरबा। पाली क्षेत्र के मुनगाडीह में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना हुई। नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार इनोवा कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई। इस हादसे में कार में सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें 2 मासूम बच्चे भी शामिल हैं।
रात 2 बजे हादसे से मची अफरा-तफरी
घटना रात करीब 2 बजे की है, जब भिलाई निवासी परिवार बनारस से लौट रहा था। अंधेरे में हुए इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी, और उसमें सवार लोग अंदर फंसे हुए थे।