knn24.com/जगदलपुर. सीआरपीएफ जवानों में आपसी विवाद के बाद फायरिंग में 1 जवान की मौत हो गई है. वही 2 जवान गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायल जवानों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज लाया जा रहा है. मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक जवानों में आपसी विवाद के बाद फायरिंग में 1 जवान की मौत और दो जवान घायल हुए हैं. परपा थाना क्षेत्र अंतर्गत सीआरपीएफ 241 बटालियन के जवान ने साथी जवानों पर गोली चलाई है. सेडवा स्थित कैम्प के अंदर फायरिंग होने की जानकारी सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि आपसी विवाद के बाद जवान ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. मृतक जवान का नाम प्रमोद कुमार सोरी बताया जा रहा है. घायल जवानों के नाम गिरीश कुमार और संतोष वाचम है. गिरीश कुमार ने गोली चलाई थी. दोनों घायल जवानों की स्थिति गंभीर है. मृतक जवान और दोनों घायल जवान सीआरपीएफ के बस्तरिया बटालियन के हैं.