कोरबा: प्रगति नगर के मटका फोड़ मैदान में 8 फीट का अजगर मिला, स्नैक कैचर टीम ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

कोरबा। प्रगति नगर स्थित मटका फोड़ मैदान में शनिवार शाम करीब 8 फीट लंबे अजगर के दिखने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। उस समय बच्चे मैदान में खेल रहे थे और आसपास के लोग रोज़ाना की तरह टहल रहे थे। इसी दौरान अचानक मैदान के किनारे झाड़ियों के पास अजगर दिखाई दिया।

अजगर को देखते ही लोगों में दहशत फैल गई और देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना नगर पालिका दीपका के पार्षद अरुणीश तिवारी को दी। इसके बाद क्षेत्र के समाजसेवी गुलशन जायसवाल को भी घटना की जानकारी दी गई।

सूचना मिलते ही गुलशन जायसवाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बिना किसी जोखिम के सावधानीपूर्वक अजगर को रेस्क्यू किया। उन्होंने अजगर को सुरक्षित एक बोरी में रखा और बाद में जंगल में छोड़ दिया।

गुलशन जायसवाल ने बताया कि अजगर मैदान में एक चूहे का शिकार कर कुंडली मारकर बैठा था। उन्होंने यह भी बताया कि SECL कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र जंगल से सटे होने के कारण यहां सांप निकलने की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं, इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।

स्थानीय लोगों ने स्नैक कैचर टीम की तत्परता और सुरक्षित रेस्क्यू के लिए आभार व्यक्त किया।