धमतरी जिले में एक युवक ने धर्मांतरण के दबाव में खुदकुशी कर ली। फांसी लगाने से पहले युवक ने वॉट्सऐप स्टेटस भी अपडेट किया था। इसमें लिखा है कि, पत्नी से परेशान हूं। सास, साली और ससुराल वाले धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बना रहे हैं।
मामला अर्जुनी थाना इलाके के पाटियाडीह गांव का है। जानकारी के मुताबिक यहां, टेलरिंग का काम करने वाले लीनेश साहू (30 साल) ने सुबह घर में फांसी लगा ली। परिजनों ने देखा तो युवक फांसी के फंदे में लटक रहा था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

लिखा- बीवी से परेशान हो गया हूं
मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू की, जब पुलिस ने मोबाइल खंगाला तो उसमें स्टेटस लगा हुआ था। लीनेश साहू ने फांसी लगाने से पहले लिखा था कि, मैं अपनी बीवी से परेशान हो गया हूं। मुझे धर्म परिवर्तन करने के लिए बहुत ज्यादा परेशान करती है। ईशा मसीह, ईशा मसीह करके रात भर परेशान करती है।
