रायपुर: छत्तीसगढ़ के अभनपुर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक हेडमास्टर ने महिला बीईओ (ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर) के साथ मारपीट की। यह घटना अभनपुर के परसदा गांव स्थित एक मिडिल स्कूल के ऑफिस में हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आरोपी हेडमास्टर का नाम राजन बघेल है, जो कि परसदा गांव के मिडिल स्कूल में पदस्थ है।
जानकारी के मुताबिक, हेडमास्टर राजन बघेल बीईओ धनरेश्वरी साहू के ऑफिस में घुसकर उनसे गाली-गलौच करते हुए मारपीट करने लगा। इस घटना से महिला अधिकारी धनरेश्वरी साहू घबरा गईं और वह डर के साये में हैं। घटना का वीडियो जैसे ही सामने आया, इलाके में हलचल मच गई।
पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी हेडमास्टर राजन बघेल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी पर “कार्य में बाधा डालने” और “हत्या की कोशिश” जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी और आरोपी को कानून के मुताबिक सजा दिलाई जाएगी।
https://twitter.com/i/status/1863839760198082672