रायपुर। बीजापुर में हुए पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। एसआईटी की टीम ने रविवार देर रात इस मामले के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया।
मुखबिरों की सूचना और लगातार निगरानी के बाद एसआईटी ने आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई। अब सुरेश चंद्राकर को पुलिस हैदराबाद से बीजापुर लेकर आएगी। पूछताछ के दौरान केस से जुड़े अहम खुलासे होने की संभावना है।
पुलिस ने बताया कि हत्याकांड से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। सुरेश चंद्राकर की गिरफ्तारी के बाद मामले में अन्य संभावित आरोपियों पर भी शिकंजा कसा जाएगा। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या ने प्रदेश में सनसनी मचा दी थी, और अब इस गिरफ्तारी से पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद बढ़ी है।
