कोरबा जिले के बांगो थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पाथाकछार में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। हसदेव नदी में स्नान करने गई एक महिला अपने 10 महीने के बच्चे के साथ नदी के तेज बहाव में बह गई। घटना के समय पास में मौजूद एक चरवाहे ने तत्परता दिखाते हुए महिला को बचा लिया, लेकिन बच्चा नदी की तेज धारा में बह गया।

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की टीम ने तुरंत बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी। बांगो बांध से पानी का बहाव कम कराकर बच्चे की तलाश की जा रही थी। कई घंटों के प्रयास के बाद, आज ग्राम कछार से लगभग 8 किलोमीटर दूर झाड़ियों में मासूम का शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है।