*कोरबा: जनपद पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर कमीशनखोरी, वीडियो वायरल*

कोरबा। जनपद पंचायत कोरबा में भ्रष्टाचार की जड़ें गहरी होती जा रही हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत काम देखने वाले एपीओ और उनके गुर्गे हितग्राहियों से कमीशन वसूलने में जुटे हैं। हाल ही में श्यांग क्षेत्र के एक हितग्राही के घर जाकर रोजगार सहायक द्वारा कमीशन मांगने का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें हितग्राही के देवर कहते नजर आ रहे हैं कि वे पहले ही 35 हजार रुपये दे चुके हैं, फिर 10 हजार रुपये और क्यों दें।

 

 

वीडियो में रोजगार सहायक, पीएम आवास योजना के तहत जनपद कोरबा के अधिकारी से बात करवाते हुए दिखाई देता है, जो हितग्राही से साफ कहता है कि बिना कमीशन के अगली किश्त जारी नहीं होगी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद जनपद पंचायत में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों का कहना है कि कमीशनखोरी के कारण गरीबों के आवास निर्माण में देरी हो रही है।