कोरबा। दर्री-सीएसईबी मुख्य मार्ग पर भवानी मंदिर के पास मंगलवार दोपहर एक सड़क दुर्घटना में इंडियन ऑयल के टैंकर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना टैंकर के तेज गति से चलने के कारण हुई, जिससे बाइक (क्रमांक सीजी 10 बी 2106) बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और पुलिस ने पहुंचकर यातायात व्यवस्था को बहाल किया।