कोरबा, 12 नवम्बर 2024: जिला पुलिस मुख्यालय, कोरबा द्वारा जारी आदेश के अनुसार वर्ष 2024 के लिए आरक्षकों को प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति दी गई है। इस आदेश के तहत कुल 18 आरक्षकों को एसओपी 25/2021 के अंतर्गत पदोन्नति के लिए योग्य माना गया है। इन पदोन्नत आरक्षकों ने पदोन्नति हेतु निर्धारित समस्त अर्हताओं को पूर्ण किया है, जिसमें पीपी कोर्स की उत्तीर्णता भी शामिल है।