दुर्ग। भिलाई के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में एक सनकी कार चालक ने तलवार लेकर बाइक सवार को जान से मारने के लिए दौड़ाया। बाइक सवार जब जान बचाकर थाने की तरफ भागा तो आरोपी कार चालक ने तलवार लेकर उसकी बाइक में तोड़फोड़ कर दी। वैशाली नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।जानकारी के मुताबिक वैशाली नगर निवासी राजेश कुमार गाड़ा आज दोपहर तुलसी विवाह त्योहार के लिए वैशाली नगर मार्केट की तरफ गन्ना और पूजा का सामान लेने जा रहा था। तभी कैलाश नगर निवासी शुभम सिंह ने अपनी कार से राजेश की बाइक को टक्कर मार दी। इस दौरान राजेश ने उसे सही तरीके से गाड़ी चालने की समझाईश दी। यह बात शुभम को इतनी नागवार गुजरी की उसने कार में पहले से रखी अंदर से तलवार निकालकर युवक को मारने के लिए दौड़ाया। हालांकि, इस दौरान राजेश तुरंत वहां से भाग निकला।