कोरबा। ऊर्जाधानी के दीपका थाना क्षेत्र में बड़ी वारदात सामने आई है, जहां पूजा के लिए शिव मंदिर गई एक युवती पर दो नकाबपोश युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। युवती ने हिम्मत दिखाते हुए चीख-पुकार मचाई, जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
घटना बड़े शिव मंदिर, गेवरा ऊर्जा नगर की है। युवती अपनी सहेली के साथ मंदिर में पूजा करने गई थी। पूजा के बाद जब वह घर जाने के लिए अपनी स्कूटी चालू कर रही थी, तभी अचानक दो नकाबपोश युवक पहुंचे और उस पर चाकू से हमला कर दिया। युवती ने साहस दिखाते हुए शोर मचाना शुरू किया, जिससे घबराकर हमलावर भाग गए।
घटना के बाद मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने तुरंत घायल युवती को नेहरू शताब्दी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की 112 टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।