कोरबा। थाना कोतवाली पुलिस ने चाकू मारकर हत्या की कोशिश करने वाले आरोपी को चंद घंटों में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपी निलेश दास उर्फ कालू (20) ने 27 नवंबर को सीतामणी चंडिका मंदिर के पास पीड़ित पर चाकू से हमला किया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस चौहान और नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के मार्गदर्शन में आरोपी को गिरफ्तार किया गया।