कोरबा: जिले के पोड़ी उपरोड़ा स्थित कस्तूरबा बालिका हॉस्टल में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां 11वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही एक नाबालिक छात्रा ने हॉस्टल में ही एक बच्ची को जन्म दिया। यह घटना तब उजागर हुई जब हॉस्टल अधीक्षिका ने छात्रा से पूछताछ की, और छात्रा ने अपनी संतान होने से इनकार कर दिया।

हॉस्टल प्रशासन ने छात्रा के माता-पिता को बुलाया, जिन्होंने भी बेटी के गर्भवती होने की जानकारी से इनकार किया। यह घटना शिक्षा विभाग में हड़कंप मचाने वाली है, और अब वरिष्ठ अधिकारी इस मामले की जांच में जुट गए हैं।