कोरबा। दर्री रोड स्थित अविनाश प्रिंटर्स एवं स्टेशनरी के संचालक हेमंत अग्रवाल की कार को कल धनतेरस की रात लगभग 1:30 बजे एक बदमाश ने पेट्रोल डालकर जला दिया। जानकारी के अनुसार, दुकान के सामने ओवर ब्रिज के नीचे खड़ी कारों पर आए दिन शराबियों का जमघट रहता है, जिससे आसपास के लोग परेशान हैं।

मंगलवार रात 10:30 से 11 बजे के बीच हंगामा कर रहे एक बदमाश ने हेमंत अग्रवाल की कार में तोड़फोड़ की। हेमंत द्वारा मना करने पर बदमाश ने उन्हें धमकाया। घटना की जानकारी देने कोतवाली पहुंचे हेमंत को त्वरित कार्रवाई के बजाय सुबह आने को कहा गया। इसके बाद रात 1:30 बजे, उसी बदमाश ने पेट्रोल डालकर उनकी कार में आग लगा दी।

दमकल विभाग की टीम 45 मिनट बाद पहुंची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी और पास में खड़ी अन्य कारें भी आंशिक रूप से प्रभावित हुईं।