कोरबा। 29 अक्टूबर की रात लगभग 1:30 बजे दर्री रोड पर अविनाश प्रिंटर्स एवं स्टेशनरी के संचालक हेमंत अग्रवाल की चार पहिया वाहन को जला दिया गया। इस घटना का तुरंत संज्ञान लेते हुए पुलिस ने थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 639/24 के तहत धारा 326 (एफ) और 640/24 के तहत धारा 309(4) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया।

पुलिस ने आरोपी चंदन गोंड (22) को गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। इसके साथ ही, आरोपी के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही भी की जाएगी, जिससे ऐसी घटनाओं पर नियंत्रण लगाया जा सके।