कोरबा जिले में निर्माणाधीन गेवरा रोड से पेंड्रारोड तक के रेल कारीडोर में अवैध रूप से खनिजों का दोहन और रॉयल्टी चोरी कर शासन को करोड़ों रुपये की क्षति पहुंचाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पाली-तानाखार विधायक तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम ने कलेक्टर को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
विधायक तुलेश्वर मरकाम ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड पोड़ी-उपरोड़ा में गेवरा रोड से पेंड्रारोड निर्माणाधीन रेलवे लाइन के लिए अवैध रूप से गिट्टी, रेत, मिट्टी और मुरूम का दोहन किया जा रहा है। इन खनिजों का उपयोग बिना रॉयल्टी के किया जा रहा है, जिससे शासन को राजस्व में भारी नुकसान हो रहा है।
विधायक मरकाम ने यह भी जानकारी दी कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस अवैध गतिविधि को उनके संज्ञान में लाया है। निर्माणाधीन रेल कारीडोर में कार्यरत आरएमएन कंपनी द्वारा स्थानीय नदियों और नालों से अवैध रूप से रेत का परिवहन किया जा रहा है और इसे किसानों की भूमि और शासकीय भूमि पर डंप किया जा रहा है। इस कारण स्थानीय किसानों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
विधायक ने कलेक्टर से मांग की है कि निर्माणाधीन रेल कारीडोर में कार्यरत सभी निर्माण कंपनियों के अनुमति पत्रों की जांच की जाए, निर्माण में उपयोग की जा रही गाड़ियों की सूची का सत्यापन हो, और अवैध रूप से हुई रॉयल्टी चोरी की राशि की वसूली कर शासन के खाते में जमा करवाई जाए।
इस मुद्दे ने स्थानीय स्तर पर किसानों और जनप्रतिनिधियों के बीच आक्रोश पैदा कर दिया है। अब सभी की नजरें कलेक्टर और प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं कि इस रॉयल्टी चोरी और अवैध खनिज दोहन पर क्या कदम उठाए जाएंगे।