कोरबा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में चोरों ने सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। यह वारदात तहसील कार्यालय में पदस्थ ओंकार देवी लदेर के घर हुई, जब पूरा परिवार बिलासपुर में एक पारिवारिक कार्यक्रम में गया था। चोरों ने ताले तोड़कर अलमारी में रखे कीमती गहने और नगदी उड़ा लिए।
सबसे दर्दनाक बात यह है कि यह गहने और रकम पीड़ित परिवार की बेटी की शादी के लिए जोड़े गए थे। पति डीआर लदेर के निधन के बाद, ओंकार देवी अनुकंपा नियुक्ति पर तहसील कार्यालय में कार्यरत हैं और कठिन परिस्थितियों में बेटी की शादी की तैयारियों में जुटी थीं, लेकिन इस चोरी ने उनकी खुशियों पर बड़ा झटका दे दिया।
चोरों को पहले से थी जानकारी?
घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस को संदेह है कि चोरी में किसी ऐसे व्यक्ति का हाथ हो सकता है, जिसे परिवार के बाहर जाने की पहले से ही जानकारी थी। फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।