कोरबा में फिर लौटा दहशत का पर्याय: 9 लोगों की जान लेने वाला दंतैल पाली में मचा रहा तबाहीकोरबा जिले के पाली क्षेत्र में कुख्यात दंतैल हाथी की वापसी से एक बार फिर दहशत का माहौल बन गया है। यह हाथी, जिसने पहले चांपा, जांजगीर और बिलासपुर जिलों में खौफ फैलाया था, अब पाली क्षेत्र में फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है।

डोंगानाला, गणेश पुल और मुनगाडीह गांवों में हाथी ने किसानों की फसलें रौंद दी हैं, जिससे ग्रामीण चिंतित हैं। वन विभाग ने लोगों को सचेत रहने की सलाह दी है और हाथी की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। विभाग ने आश्वस्त किया है कि प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा और संभावित खतरों को टालने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।