कोरबा, 12 जनवरी 2025।कोरबा पुलिस ने एक चुनौतीपूर्ण और रहस्यमयी हत्या मामले का सफलतापूर्वक खुलासा किया है। सराफा व्यापारी गोपाल राय सोनी की हत्या और चोरी की घटना में पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद आरोपियों की पहचान की। इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने में पुलिस ने 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का विश्लेषण किया, जिससे आरोपियों का सुराग मिला।

घटना 5 जनवरी 2025 की रात की है, जब गोपाल राय सोनी की हत्या कर उनके घर से उनकी गाड़ी और कुछ महत्वपूर्ण सामान चोरी कर लिया गया। इस सनसनीखेज हत्या मामले की जांच में पुलिस ने 14 टीमें बनाई, जिसमें 80 से ज्यादा पुलिस कर्मियों ने अपनी भूमिका निभाई। इन टीमों के सहयोग से तकनीकी विश्लेषण और मुखबिरों से मिली जानकारी ने मामले को सुलझाने में अहम भूमिका अदा की।

इस खुलासे में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि हत्या और चोरी की योजना मृतक के ड्राइवर आकाश पुरी गोस्वामी और उसके भाई सूरज पुरी गोस्वामी ने मिलकर बनाई थी। दोनों भाई मिलकर शातिर बदमाश मोहन मिंज के साथ योजना बनाकर गोपाल राय सोनी के घर को निशाना बनाने का फैसला करते हैं। जब गोपाल राय सोनी का प्रतिरोध किया, तो आरोपियों ने ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया, जिसके बाद वह उसे हत्या के बाद घर से भाग गए।

पुलिस ने मोहन मिंज को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसने अपनी भूमिका को स्वीकार किया। इसके बाद, आरोपियों ने घटना में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन और अन्य सामान भी बरामद कराए। पुलिस ने मामले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी सूरज पुरी गोस्वामी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई हैं।

कोरबा पुलिस अधीक्षक श्री सिद्वार्थ तिवारी ने इस केस के खुलासे पर खुशी व्यक्त करते हुए पुलिसकर्मियों की तत्परता की सराहना की। उन्होंने कहा, “यह मामले में पुलिस टीम की कड़ी मेहनत और तकनीकी जानकारी के अच्छे उपयोग का परिणाम है। हम जल्द ही फरार आरोपी की गिरफ्तारी भी सुनिश्चित करेंगे।”

इस प्रकार, कोरबा पुलिस ने अपने प्रयासों से एक जघन्य हत्या और चोरी की घटना का पर्दाफाश कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। इस सफलता से यह भी साबित हुआ कि कोरबा पुलिस कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।