कोरबा, 17 जनवरी 2025: कोरबा पुलिस ने कुरथा कोरबी गोलीकाण्ड का बड़ा खुलासा करते हुए मास्टरमाइण्ड और सुपारी देने वाले सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, एक पिस्टल, दो मैग्जिन और आठ जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। यह पूरी साजिश पिछले एक साल से रची जा रही थी और इसका मुख्य उद्देश्य आपसी द्वेष और व्यवसायिक कामों में असहयोग को लेकर था।
घटना का संक्षिप्त विवरण
6 जनवरी 2025 को, थाना पसान चैकी कोरबी के ग्राम कुरथा में कृष्णा पाण्डेय और उप सरपंच राम कुमार बाइक पर जा रहे थे, तभी अचानक गोली चलने की आवाज आई और कृष्णा पाण्डेय बाइक से गिर गए। उसे तत्काल पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया, जहां पता चला कि कृष्णा की पीठ में गोली लगी है। इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।