कोरबा, कोरबी-चोटिया: कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज अंतर्गत कोरबी-चोटिया सर्किल के सीमावर्ती क्षेत्र चोरधोवा में लगभग 40 हाथियों का झुंड जंगल में डेरा जमाए हुए है, जिससे किसानों में दहशत का माहौल है। हाथियों के इस झुंड ने लगातार किसानों की खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाया है, जिससे किसान परेशान हैं।

15 अक्टूबर की रात्रि को लमना-जटगा मार्ग पर तीन दंतैल हाथियों ने अपने झुंड से अलग होकर करीब एक घंटे तक उत्पात मचाया। इस दौरान हाथी मित्र दल स्टाफ और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और सायरन बजाकर हाथियों को भगाने की कोशिश की, लेकिन हाथी सड़क पर डटे रहे।

काफी मशक्कत और ग्रामवासियों के सहयोग से हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा गया, जिसके बाद स्थानीय निवासियों और वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। हाथियों के इस उत्पात से किसानों की फसलें भारी मात्रा में चौपट हो रही हैं, और वन विभाग की टीमें लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

**वन विभाग की अपील:** वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और हाथियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें।