कोरबा – इंदिरा स्टेडियम में चल रही वन रक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने आया सुखसिंह कंवर नामक युवक की दौड़ने के दौरान अचानक मौत हो गई। युवक जांजगीर जिले के बाना परसाही का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक, दौड़ के दौरान वह अचानक गिरकर बेहोश हो गया। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवक की मौत हृदयाघात से होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मौत की असल वजह का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।