महिला भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती उमाभारती शराफ को मातृ शोक

बलौदा। स्वर्णकार समाज के समाज सेवी श्री जगन्नाथप्रसाद सोनी की धर्मपत्नी एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री मति उमाभारती शराफ जी की माताजी श्री मति रामप्यारी सोनीजी का स्वर्गवास रायपुर अस्पताल में हो गया। उनकी अंत्येष्ठि 11/2/23 दिन शनिवार को 3 बजे रमचंडी मुक्तिधाम बलौदा में होगा।