Narrator Arrested : सतनामी समाज का विरोध, कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज गिरफ्तार

Narrator Arrested : तखतपुर (छत्तीसगढ़): सतनामी समाज पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद उपजे भारी आक्रोश के चलते, कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज को बिलासपुर पुलिस ने आज कथास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी तखतपुर के टिकरी पारा में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा महापुराण के दौरान हुई।

Bihar Elections 2025: एनडीए की जीत के साथ 18वीं विधानसभा गठन की प्रक्रिया शुरू, नीतीश कुमार जल्द करेंगे शपथ ग्रहण

विवाद और गिरफ्तारी

कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज ने व्यासपीठ से सतनामी समाज के खिलाफ विवादित बयान दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जैसे ही समाज के लोगों को इस बयान की जानकारी मिली, उनमें भारी गुस्सा फूट पड़ा।

  • आक्रोश: सतनामी समाज के लोगों ने तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए तखतपुर थाने का घेराव कर दिया।

  • सुरक्षा: स्थिति की गंभीरता को देखते हुए थाने में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा था।

दर्ज हुई गंभीर धाराएं

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की।

  • FIR: एडिशनल एसपी अर्चना झा के निर्देश पर कथावाचक के खिलाफ प्राथमिक जांच के बाद भारतीय न्याय संहिता की धारा 353(2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई।

  • अतिरिक्त धारा: बाद में इसमें एससी-एसटी एक्ट की धारा भी जोड़ी गई।

एडिशनल एसपी ने समाज के लोगों को विधिवत जांच और वैधानिक कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शांति बनाए रखने की अपील की थी।आशुतोष चैतन्य महाराज को गिरफ्तार कर बिलासपुर ले जाया गया है, जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस घटना से छत्तीसगढ़ में तनाव का माहौल बना हुआ है।