कोरबा (07/01/2025): कोरबा नगर निगम चुनाव में एक बड़ा उलटफेर हुआ है। अब नगर निगम के लिए सामान्य महिला वर्ग के आरक्षण की घोषणा की गई है, जिससे भाजपा और कांग्रेस के पुरुष नेताओं को झटका लगा है, जो सामान्य पुरुष वर्ग के लिए आरक्षण की उम्मीद कर रहे थे।
इस फैसले के बाद कोरबा की राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है, जहां महिला नेताओं के लिए यह सुनहरा अवसर बन गया है। कांग्रेस की उषा तिवारी और अर्चना उपाध्याय, और भाजपा की ऋतू चौरसिया प्रमुख दावेदार बन सकती हैं।
इस बदलाव से नगर निगम चुनाव में महिला नेताओं के लिए राजनीति की नई राह खुल सकती है। सवाल यह है कि इनमें से कौन सी नेता इस मौके का फायदा उठाकर अपने पार्टी का परचम लहराएगी? यह चुनावी मुकाबला अब और भी दिलचस्प और सस्पेंस से भरा हुआ नजर आता है!