अंबिकापुर। नेशनल हाईवे-43 पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर झाड़ियों में जा घुसी, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के वक्त बस में करीब 100 यात्री सवार थे, जो बाल-बाल बच गए।
ड्राइवर नशे में था!
यह घटना रघुनाथपुर चौकी क्षेत्र के गंगापुर गांव के पास देर रात हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस ड्राइवर नशे में था, जिसकी वजह से वाहन अनियंत्रित होकर सड़क छोड़कर झाड़ियों में जा घुसा। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। हादसे के बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। पुलिस अब बस ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है।