रायपुर। राजधानी रायपुर में पिछले छह वर्षों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एक लाख 21 हजार से अधिक वाहन चालकों ने ई-चालान का भुगतान नहीं किया है। इस पर अब यातायात पुलिस एक नई रणनीति अपनाने जा रही है। पुलिस टीम घर घर जाकर इन चालकों से जुर्माना वसूल करेगी और अगर भुगतान नहीं किया गया तो वाहन को जब्त कर मामला लोक अदालत में पेश किया जाएगा।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर में आईटीएमएस (इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम) कैमरे की मदद से रोजाना नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों का ई-चालान काटा जाता है। लेकिन यह समस्या बनी हुई है कि अधिकांश वाहन चालक जुर्माना भरने के लिए यातायात दफ्तर नहीं पहुंचते, जिससे हर साल लंबित ई-चालान की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस समय कुल 3,05,667 ई-चालान जारी किए गए हैं, जिनमें से 1,83,983 वाहन चालकों ने जुर्माना भर दिया है।

यातायात पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह स्थिति विभाग के लिए चिंता का विषय बन गई थी, इसलिए अब उन चालकों से जुर्माना वसूलने के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं, जो उनके घर जाकर चालान की रकम की वसूली करेंगी। जुर्माना नहीं भरने पर, वाहन जब्त कर उसे लोक अदालत में पेश किया जाएगा। यह कदम यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से उठाया गया है ताकि सड़क सुरक्षा में सुधार हो सके।