रायपुर: एक बार फिर आनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। आपको बता दे कि इस बार ठग ने PAY TM KYC अपडेट कराने के नाम पर व्यापारी को अपना शिकार बनाया और व्यापारी के बैंक खाते से किश्तों में 6,72,774 स्र्पये उड़ा लिए । डीडी नगर पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है।व्यापारी तनभय कुमार मोहंती ने बताया कि 31 अक्टूबर को सुबह एक अज्ञात नंबर से फोन आया जिस पर अज्ञात फोन धारक ने खुद को पेटीएम केवाइसी डिपार्टमेंट का होना बताया। इसके बाद उसने व्यापारी को पेटीएम रिनुअल कराने के लिए आवेदन देना पूछते हुए आफिस नही आने की जरूरत और बैंक खाते में रजिस्टर मोबाइल नंबर से काम हो जाने की बात कही जिस पर कुछ ही देर बाद व्यापारी का फोन हैंग हो गया और एक के बाद अलग-अलग बैंक खातों से कुल 5 बार में खाते से छह लाख 72 हजार 774 स्र्पये कट गए जिसके बाद तनभय ने थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई।