रवीना का मारपीट के आरोप लगाने वाली महिला से समझौता:पुलिस बोली- ड्राइवर को भीड़ से बचाने के दौरान हाथापाई हुई; एक्ट्रेस नशे में नहीं थीं

मुंबई. शनिवार रात को हुई एक घटना में एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनके ड्राइवर पर शराब के नशे में एक बुजुर्ग महिला से मारपीट करने के आरोप लगे थे। अब दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है।

दोनों पक्षों की तरफ से यह लिखित में दिया गया है कि उन्हें अब एक-दूसरे से कोई शिकायत नहीं है।

शिकायतकर्ता ने कथित वीडियो में झूठी शिकायत दी: पुलिस अधिकारी
खार पुलिस स्टेशन से एक अधिकारी ने बताया कि, ‘शिकायतकर्ता ने कथित वीडियो में झूठी शिकायत दी। हमने सोसाइटी की पूरी CCTV फुटेज चेक की और पाया कि रवीना का ड्राइवर सड़क से सोसाइटी में कार रिवर्स कर रहा था, जब यह परिवार उनकी कार के पास से गुजरा।

परिवार ने कार रोक कर ड्राइवर को बताया कि रिवर्स करने से पहले उसे देखना चाहिए कि पीछे कोई व्यक्ति है या नहीं। इस बात पर उनके बीच बहस शुरू हो गई।’

मामले में एक CCTV फुटेज सामने आया है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि रवीना की गाड़ी से बुजुर्ग महिला को कोई चोट नहीं लगी।
मामले में एक CCTV फुटेज सामने आया है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि रवीना की गाड़ी से बुजुर्ग महिला को कोई चोट नहीं लगी।

रवीना की कार ने किसी को टक्कर नहीं मारी
अधिकारी ने आगे बताया- यही बहस गाली-गलौज में बदल गई और रवीना मौके यह देखने के लिए आईं कि उनके ड्राइवर के साथ क्या हुआ। एक्ट्रेस ने अपने ड्राइवर को भीड़ से बचाने की कोशिश की पर भीड़ ने उन्हें ही गाली देना शुरू कर दिया।

घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। हमने CCTV फुटेज चेक की तो पाया कि कार ने किसी को टक्कर नहीं मारी और रवीना भी नशे में नहीं थीं।’

पीड़िता के बेटे ने किया था मारपीट का दावा
इससे पहले पीड़िता के बेटे ने दावा किया था कि मुंबई के बांद्रा में रिजवी लॉ कॉलेज के पास उनकी मां को रवीना की गाड़ी से चोट लग गई।

इसके बाद रवीना का ड्राइवर गाड़ी से निकला और उनकी मां के साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों से भी बहस करने लगा। वह हाथापाई पर उतर आया। इसके बाद रवीना भी गाड़ी से उतरीं और उन लोगों से मारपीट करने लगीं।