knn24.com/एसईसीएल कोरबा एरिया द्वारा प्रस्तावित सराईपाली परियोजना के तहत ओपन कास्ट कोल माइंस हेतु ग्राम बुड़बुड़ की जमीन अधिग्रहित तो की गई लेकिन अधिग्रहित भूमि को सुरक्षित न कर खुला छोड़ दिया गया SECL की इस भारी लापरवाही ने छुही निकलने गए एक ग्रामीण की मौत हो गयी है
तीज त्योहार के नजदीक आते ही ग्रामीण महिलाएं जमीन से निकलने वाले छुही पत्थर से अपने घर- आंगन की लिपाई- पोताई करती है।ऐसे ही चंद दिनों बाद आने वाले छत्तीसगढ़ी पर्व छेरछेरा को लेकर ग्राम बुड़बुड़ की 38 वर्षीय महिला सुसंतरा बाई पति रामकुमार यादव द्वारा भी रिश्ते में भतीजी लगने वाली ग्राम के ही 22 वर्षीय वृंदा बिंझवार को अपने साथ लेकर घर लिपाई के लिए सुबह लगभग 9 बजे एसईसीएल के अधिग्रहित बुड़बुड़ स्थित जमीन पर छुही निकालने के लिए गई थी जहाँ खुदाई के दौरान एकाएक मिट्टी के धसकने से महिला उसमें दब गई।जिसकी सूचना साथ मे रही वृंदा द्वारा आसपास ग्रामीणों को दी गई जहां ग्रामीण मौके पर पहुँचकर तथा आनन- फानन में मिट्टी हटाकर महिला को उसके परिजनों के माध्यम से पाली सीएचसी लेकर पहुँचे जहाँ चिकित्सकों द्वारा परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया गया गया।