
रायपुर में शनिवार को प्रदेशभर से हजारों सहायक शिक्षक पहुंचे। यह सभी नवा रायपुर के माना इलाके में आंदोलन करने पहुंचे थे। तूता में बनाए गए आंदोलन स्थल की व्यवस्था और विरोध प्रदर्शन से शिक्षकों को रोके जाने की वजह से काफी बवाल हुआ। |
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले यह शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं। पिछले लंबे वक्त से इनके वेतन से जुड़ी विसंगतियों को दूर नहीं किया गया है। पद के अनुरूप वेतन न मिल पाने की वजह से शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं।
शुक्रवार रात से गिरफ्तारी
शुक्रवार रात से ही अलग-अलग जिलों से शिक्षक बसों में सवार होकर रायपुर पहुंच रहे थे। बीच रास्ते में ही पुलिस ने बहुत से प्रदर्शनकारियों को रोक लिया। इस वजह से शिक्षकों में भारी गुस्सा था। जैसे-तैसे जब नवा रायपुर के आंदोलन स्थल पहुंचे तो यहां मौजूद अव्यवस्थाओं ने हालात और बिगाड़ दिए।












