कोरबा। ऊर्जाधानी के मंदिरों में भगवान चोरों के निशाने पर हैं। इसी महीने एक के बाद एक तीन मंदिरों में चोरी की वारदात हुई है लेकिन आरोपी किसी में भी पकड़े नहीं जा सके हैं। पिछले दिनों कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन सीतामढ़ी के सामने स्थित शिव मंदिर में चोरी कर तोड़फोड़ की गई। इसके उपरांत कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छुरीकला के निकट श्री श्याम मंदिर से मुकुट और छत्र की चोरी दो दिन पहले की गई और अब बांकीमोगरा थाना अंतर्गत चोरी की वारदात हुई है।












