knn24.com/हम अक्सर आसमान में अज्ञात उड़ती हुई वस्तु के देखे जाने की खबरें सुनते रहते हैं. जब भी कभी कोई अज्ञात उड़ती हुई वस्तु आसमान में दिखाई देती है, तो सबसे पहले लोगों का अंदाज़ा यही होता है कि जरूर ये कोई एलियन होगा. ऐसी ही खबर ओआहू के हवाई द्वीप से आई है. जहां के निवासियों ने पिछले हफ्ते शाम को आकाश में एक रहस्यमयी नीली वस्तु को महासागर में गिरने से पहले आसमान में देखा. जिसे देखकर सभी हैरान रह गए. हवाई न्यूज नाऊ के अनुसार, मंगलवार को बहुत से लोगों ने यूएसए के आपातकालीन फोन नंबर 911 पर कॉल करके अज्ञात उड़ती हुई वस्तु के देखे जाने की सूचना दी.

इसे लेकर सोशल मीडिया पर जो भी फोटोज़ और वीडियोज शेयर किए जा रहे हैं, उसमें एक रहस्यमयी नीली वस्तु दिखाई दे रही है. हालांकि, कई लोग आसमान में दिखाई दे रही इस नीली चीज को एलियंस बता रहे हैं, तो कुछ इसे हवाई जहाज कह रहे हैं, जबकि बहुत से लोगों ने इसके बारे में अपनी अलग-अलग राय दी है. एक ट्विटर ने बताया कि, ये अज्ञात उड़ती वस्तु  एलईडी पतंग हो सकती है.