Knn24.com/उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने के बाद आए एवलांच की आपदा का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में उन क्षणों को दिखाया गया है जब एवलांच के कारण तपोवन हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट ( तबाह हो गया. इस प्राकृतिक त्रासदी में अब तक 30 लोगों की मौत हुई है जबकि 170 से अधिक लोग लापता है. एवलांच के कारण बड़ी संख्या में श्रमिक टनल में फंस गए हैं.
गौरतलब है कि ग्लेशियर टूटने के बाद तपोवन प्रोजेक्ट बाढ़ की चपेट के आ गया था. इस वीडियो में सैलाब को जबर्दस्त गति से डेम में जाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में श्रमिकों की आवाजें भी सुनी जा सकती हैं. उत्तराखंड त्रासदी के तीन दिन बाद आए इस भयभीत करने वाले फुटेज में कुछ लोगों को पानी में बहते हुए भी देखा जा सकता है.