बारां कोरोना काल में हो रही शादियों में जहां मेहमानों की संख्या को लेकर सरकार की तरफ से लगातार दिशा-निर्देश आते रहे हैं. वहीं इस बीच एक ऐसी शादी का वीडियो भी सामने आया है जिसमें दूल्हा दुल्हन समेत फेर कराने वाले पंडित और कन्यादान करने वाले माता-पिता ने भी पीपीई किट पहनी हुई है.

ये वीडियो राजस्थान के बारां जिले में हुई एक शादी का है. ये शादी जिले की शाहबाद तहसील के केलवाड़ा गांव के कोविड केयर सेंटर में संपन्न हुए विवाह का है. दरअसल शादी वाले दिन ही दुल्हन की कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद परिवार वालों ने कुछ इस तरह से शादी करने का फैसला किया