
KNN24 न्यूज को एक करोना वायरस से ठीक हो जाएंगे का मैसेज प्राप्त हुआ उस मैसेज में चुन्नीलाल पटेल जी रायपुर में गोपाल भाई पटेल कोरबा में लिखा हुआ था हम कोरबा के निवासी हैं तो हमने इस सच को जानने के लिए गोपाल भाई पटेल जी से फोन पर बात की तो इस मैसेज का सच सामने आया:-

मैं गोपाल भाई पटेल कोरबा छत्तीसगढ़ का निवासी हूं मुझे आज KNN24 न्यूज के माध्यम से पता चला की कुछ अज्ञात लोगों द्वारा मेरा एवं मेरे रिश्तेदार का नाम एवं मोबाइल नंबर और यह भी लिखा है कि मात्र 3 दिन की दवा (3 पुड़िया) से ठीक हो जाएंगे ऐसा उल्लेख उनके मैसेज में मिला है पर हमारे द्वारा यह मैसेज न बनाया गया है और न ही किसी को भेजा गया है।
आपको बताना उचित होगा कि हम पिछले कई सालों से वैद्य जी के मार्गदर्शन से जड़ी-बूटियों के दुआरा दवाई बनाई जाती है और हम जनसेवा के लिए यह दवाइयों का वितरण करते हैं, आपको यह भी बताता हूं कि हम जड़ी-बूटियों से दवाई बनाकर कैंसर पेशेंट एवं अन्य बीमारियों से जूझ रहे कई पैशनटो को ठीक कर चुके हैं।
वैसे ही अभी पूरे विश्व में जिस तरीके से करोना वायरस फैला हुआ है उसके रोकथाम के लिए हमारे द्वारा छोटी सी कोशिश की गई है जड़ी बूटियों से बनाया हमने यह दवाई जो हर इंसान के अंदर इम्यूनिटी सिस्टम को ताकतवर बनाने के लिए है। एक प्रयास किया गया और कई हजारों लोगों द्वारा अनुभव भी प्राप्त हुआ कि यह दवा हमारी इम्यूनिटी सिस्टम को ताकतवर बना रही है।
यह जड़ी-बूटी दवाई से किसी को कोई नुकसान भी नहीं होगा क्योंकि आप सभी को यह मालूम होगा की आयुर्वेदिक दवाई कभी भी किसी को कोई भी साइड इफेक्ट या नुकसान नहीं करती है। हमने दूसरा सवाल पूछा यह वाक्य में आप की दवा करोना वायरस को खत्म कर देगी -तो उन्होंने बताया कि करोना वायरस को खत्म करने के लिए दावा नही करते बल्कि मेडिकल साइंटिस्ट और बड़े डॉक्टर के द्वारा बताई गई कि इंसान के अंदर में इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर नहीं होना चाहिए अगर वह कमजोर होगा तो करोना वायरस का कब्जा शरीर पर होजायेगा इसीलिए हमने इम्यूनिटी सिस्टम को और ताकतवर बनाने के लिए यह दवा बनाई है, इस दवा का इस्तेमाल सबसे पहले मैं स्वयं एवं मेरा पूरा परिवार इस दवा को खाया है तो मैं तो संतुस्ट हु मेरे जैसे कई लोग है जो संतुस्ट है।