बिलासपुर, 11 नवंबर 2024* – छत्तीसगढ़ पुलिस की एक महिला सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें थाने के बाहर समझौता हुए एक मामले में चालान पेश करने के बदले कथित रूप से 5,000 रुपये मांगते हुए देखा और सुना जा सकता है।
प्रवीण सोनी नाम के व्यक्ति ने इस वीडियो को आधार बनाकर बिलासपुर एसपी और एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, महिला एएसआई का नाम तर्रा चौहान है, जो इस समय सिविल लाइन थाने में तैनात हैं। शिकायतकर्ता का कहना है कि समझौता हो जाने के बावजूद पुलिस को मामला कोर्ट में भेजना है, और इसी क्रम में एएसआई ने कथित रूप से रिश्वत की मांग की।
शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उन्होंने महिला एएसआई से बातचीत के दौरान रिश्ते में भाई समान होने का जिक्र किया, तो एएसआई ने जवाब दिया कि वे किसी और की तरह “10, 20 या 50” रुपये वाली नहीं हैं, और 5,000 रुपये की डिमांड की।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच का आश्वासन दिया है। फिलहाल इस मामले में एएसआई तर्रा चौहान के खिलाफ लगे आरोपों की सत्यता की जांच की जा रही है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो महिला एएसआई के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने छत्तीसगढ़ पुलिस की छवि को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं और विभाग में अनुशासन व ईमानदारी को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है।