फ्लोरा-मैक्स कंपनी और निजी बैंकों के खिलाफ महिलाओं का अनिश्चितकालीन अनशन, 6 जनवरी से कोरबा में होगा विरोध

कोरबा। फ्लोरा-मैक्स कंपनी और निजी बैंकों के खिलाफ महिलाओं ने 6 जनवरी 2025 से अनिश्चितकालीन अनशन की चेतावनी दी है। यह अनशन आईटीआई, तानसेन चौक के पास कोरबा में आयोजित किया जाएगा। महिलाओं का आरोप है कि उन्हें निजी बैंकों द्वारा धोखाधड़ी और अत्याचार का शिकार बनाया गया है, जिसके खिलाफ उन्होंने अब आंदोलन की राह अपनाई है।

इन महिलाओं का कहना है कि उनकी शोषण और ठगी की घटनाओं को लेकर कई बार प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे गए हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इस कारण अब वे अनिश्चितकालीन अनशन करने का निर्णय लेकर इसे एक निर्णायक मोड़ देना चाहती हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन पीड़ित महिलाओं ने पहले 3 जनवरी 2025 को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था, जिसमें उन्होंने चार प्रमुख मांगें रखी थीं। यदि उनकी इन मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है तो 6 जनवरी से वे अनशन पर बैठने का निर्णय लिया है। उनकी प्रमुख चार सूत्रीय मांगें निम्नलिखित हैं: