कोरबा। कटघोरा वनमंडल के पसान जंगल में मरवाही वनमंडल से भटककर एक बाघ के आने की सूचना ने स्थानीय लोगों और वन विभाग को अलर्ट कर दिया है। इस संबंध में चैतमा वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय से तत्काल सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं।
वन विभाग ने परिक्षेत्र सहायक और परिसर रक्षकों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतत निगरानी रखने और ग्रामीणों को सतर्क करने के लिए मुनादी कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, ग्रामीणों को जंगलों के पास न जाने और रात्रि के समय विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
जारी निर्देशों के तहत, ग्राम पंचायतों में मुनादी कराई जा रही है, और इसकी पुष्टि के लिए वीडियो चैतमा ग्रुप में साझा करने को कहा गया है। वन विभाग ने बाघ की गतिविधियों पर नजर रखते हुए सुरक्षा उपाय तेज कर दिए हैं।