कोरबा। हरदीबाजार थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 43 वर्षीय पवन कुमार श्रीवास की मौत हो गई। छिंदपुर निवासी पवन हरदीबाजार में कपड़ा दुकान में काम करता था और रात में घर लौटते समय मोड़ पर अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजन और ग्रामीण हरदीबाजार थाने पहुंचकर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं और प्रभावी कार्रवाई की जरूरत है।










