कोरबा। नगर निगम कोरबा की सामान्य सभा की बैठक में उस समय हंगामा मच गया जब पार्षद अशोक चावलानी ने सभापति नूतन सिंह ठाकुर को “एक्सीडेंटल सभापति” कह दिया। इस टिप्पणी पर विपक्षी पार्षदों ने जोरदार विरोध जताया और सभा में हंगामा खड़ा हो गया।

विपक्षी पार्षदों ने अशोक चावलानी के बयान को अपमानजनक बताते हुए उनसे माफी की मांग की। हंगामे के कारण बैठक कुछ समय के लिए बाधित हो गई। विपक्ष का कहना था कि सभापति का चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत हुआ है और ऐसे शब्दों का प्रयोग अनुचित है।