कोरबा। होली के मद्देनजर कोरबा पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत 17 मामलों में कार्रवाई करते हुए कुल ₹1,70,000 का समन शुल्क वसूला है।

जनता से पुलिस की अपील – संयमित और सुरक्षित होली मनाएं

कोरबा पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि होली खुशियों और आपसी सौहार्द का त्योहार है, लेकिन किसी भी तरह की लापरवाही दुर्घटनाओं का कारण बन सकती है। शराब पीकर वाहन चलाना न केवल आपके जीवन के लिए बल्कि दूसरों की सुरक्षा के लिए भी घातक हो सकता है।

अभिभावकों से विशेष अनुरोध

पुलिस प्रशासन ने माता-पिता और अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे सुनिश्चित करें कि उनके परिवार का कोई भी सदस्य नशे की हालत में वाहन न चलाए। एक छोटी-सी लापरवाही गंभीर हादसे का रूप ले सकती है, जिससे अनमोल जीवन संकट में आ सकता है।