छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के बरपाली पेट्रोल पंप के पास सोमवार देर रात बस और कार में जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में मरवाही विधायक केके ध्रुव के बेटे की भी मौत हो गई. सीएम भूपेश बघेल ने दुख जताया है. भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा- मरवाही विधायक डॉ. के के ध्रुव जी के पुत्र ई. प्रवीण कुमार ध्रुव की कार दुर्घटना में मृत्यु की बहुत ही दुखद सूचना प्राप्त हुई है।