रायपुर, 2 मार्च 2025 – छत्तीसगढ़ में 3 मार्च को बजट पेश होने से ठीक एक दिन पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की अहम बैठक मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित हुई। बैठक में आगामी बजट समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा और निर्णय लिए गए।
बैठक के बाद डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि कैबिनेट में बजट को लेकर अंतिम समीक्षा की गई और राज्य के विकास से जुड़े विभिन्न प्रस्तावों पर विचार किया गया। सरकार का प्रयास रहेगा कि जनहितकारी योजनाओं को अधिक प्रभावी बनाया जाए और प्रदेश की आर्थिक मजबूती के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
इस बैठक में विभिन्न विभागों के मंत्री और अधिकारी उपस्थित रहे। आगामी बजट में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और अधोसंरचना से जुड़े बड़े प्रावधानों की उम्मीद की जा रही है