जिला जेल के 7 प्रहरी और उनके परिवार के सदस्य काेराेना संक्रमित हाे गए। वहीं एक परिवार में मां और 10 माह का बच्चा संक्रमित मिला है। सभी जेल कालाेनी स्थित अपने घराें में हाेम आइसाेलेट में इलाज करा रहे हैं।

काेराेना संक्रमण जिला जेल के चार दीवार के अंदर नहीं पहुंचा है। लेकिन एक माह के दाैरान जेल में ड्यूटी करने वाले 7 प्रहरी जरूर काेराेना संक्रमित हाे गए हैं। संपर्क में हाेने से उनके परिवार के सदस्याें तक संक्रमण पहुंच गया। एक जेल प्रहरी टीके के दाेनाें डाेज लगा चुके हाेने की वजह से संक्रमण से बच गया। लेकिन उसकी पत्नी व 10 माह का बच्चा काेराेना संक्रमित है। सभी का इलाज हाेम आइसाेलेशन में चल रहा है। 3 प्रहरी ठीक हाेने के बाद ड्यूटी भी लाैट गए हैं।

प्रहरियाें के संक्रमित मिलने के बाद जेल प्रबंधन ने बंदियाें की काेविड जांच कराई। लेकिन काेई भी संक्रमित नहीं मिला। जिसके बाद एहतियातन अब प्रतिदिन ड्यूटी पर आमद देने से पहले जेल के बाहर प्रहरियाें की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। प्रहरियाें व बंदियाें के सेहत पर निगरानी रखी जा रही है। सर्दी-खांसी और बुखार के लक्षण दिखने पर बिना देर किए काेविड जांच कराने के साथ ही जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं।