धमतरी में युवक को अगवा कर नक्सलियों ने मार डाला;

छत्तीसगढ़ के धमतरी में नक्सलियों ने एक युवक की हत्या कर दी। नक्सली मंगलवार देर रात युवक को उसके घर से अगवा कर ले गए थे। अगले दिन सुबह उसका शव मिला। बताया जा रहा है कि पुलिस मुखबिरी के शक पर नक्सलियों ने उसकी हत्या की है। सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स के साथ उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मामला खल्लारी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम गादुलबहरा निवासी प्रह्लाद मरकाम अपने पिता की मौत की सूचना मिलने पर गांव पहुंचा था। बताया जा रहा है कि रात करीब 12 बजे बड़ी संख्या में पहुंचे नक्सली उसे अगवा कर साथ ले गए। इसके बाद उसकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस इलाके में सर्चिंग अभियान चला रही है।