Knn24.com/कोरबा : जिले में हो रही अवैध कोयला की तस्करी की सूचना मिलने पर कोरबा पुलिस ने जिले भर में मुखबिर तैनात किये थे, जिसके बाद दिनाक 6 फरवरी को पुलिस को मखबीर के जरिए सूचना मिली थी कि संजय शर्मा नाम का व्यक्ति अपनी लाल रंग की कार में प्रशासनिक अधिकारी का नेमप्लेट लगाकर मानिकपुर कोयला खदान से कोयले की अवैध तस्करी कर रहा है. जिसके बाद कोरबा पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए मानिकपुर थाने में दबिश दी। कार्यवाही में संजय शर्मा अपनी लाल रंग की कार में रात को खदान में आ रहा था, पीछे से एक सफेद रंग की पिकअप कार भी आ रही थी. पुलिस ने दोनों वाहनों की तलाशी ली जिसमे से पुलिस को 100 बोरी अवैध कोयला पाया मामले में कार्यवाही करते हुए। पुलिस ने 9 आरोपियों सहित 100 बोरी कोयला, 1 कार 1 पिकअप जब्त किया। कोरबा पुलिस ने आरोपी सीतामणी निवासी 38 वर्षीय सुरेश गोस्वामी, भिलाई खुर्द निवासी 24 वर्षीय राजेश पटेल, भिलाई खुर्द निवासी 20 वर्षीय राहुल पटेल, इमलीडुग्गु निवासी 25 वर्षीय लखराम केवट, सीतामणी निवासी 31 वर्षीय मुकेश गोस्वामी, मोतीसागर पारा निवासी 32 वर्षीय संजय शर्मा, एमपी नगर निवासी 36 वर्षीय विक्रम यादव, 29 वर्षीय इमलीडुग्गू निवासी नागेश सिंह, और इमलीडुग्गु निवासी18 वर्षीय मोनू पटेल धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पारा भेजा गया है।