सुकमा: जिले के जगरगुंडा इलाके में सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। जवानों ने इस हमले में एक नक्सली को मार गिराया है। मिली जानकारी के मुताबिक जवानों को क्षेत्र में नक्सली मूवमेंट की सुचना मिली थी। जिसके बाद जवानों ने सर्चिंग आपरेशन शुरू किया। इसी बीच जवानों और नक्सलियों के बीच फायरिंग शुरू हो गई। जवानों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए एक नक्सलियों को मार गिराया है।
वहीं दूसरी ओर बीजापुर जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र आलवाड़ा गांव में नक्सलियों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य में लगे वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। नक्सलियों ने जेसीबी, ट्रक, टैक्टर और डोजर ने आग लगा दी है। ये सभी वाहन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माण में लगे थे। आगजनी की इस घटना के बाद सड़क निर्माण का कार्य रुक गया है।
बता दें कि क्षेत्र में दहशत बनाये रखने के लिए नक्सली लगातार ऐसी घटनाओँ को अंजाम दे रहे है। एक के बाद एक वे छोटी-छोटी घटनाओं में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे है।